
गर्मियों की धुप तेज ,
जल रहा है रेत सेज ,
दूर कहीं पानी का
प्रतिबिम्ब उसे छलता रहा ,
हाड मांस का मगर
ये पथिक चलता रहा !!
एक सुखी रोटी है ,
आधी टुकड़ी बोटी है ,
साथ चलता जानवर भी
सही पलता रहा ,
भूखा है , प्यासा सही
ये पथिक चलता रहा !!
// प्रतिबिम्ब = mirage of water
No comments:
Post a Comment